कटंगी पुलिस व क्राईम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई: सट्टा लिख रहे सटोरियों को दबोचा
जबलपुर दर्पण/पाटन ब्यूरो। कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने जानकारी दी आज शाम को क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि कंचन नगर कटंगी के राजेश जैन अपने घर के पास सट्टा पट्टी लिख रहा है। सूचना पर थाना एंव क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी,कंचन नगर में एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते हुये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश जैन उम्र 53 वर्ष निवासी कंचन नगर बताया जिसके कब्जे से एक सट्टा पट्टी एवं 10 हजार 230 रूपये, जप्त किया गया आरोपी ने पूछताछ पर आनंद जैन निवासी बजार मोहल्ला कटंगी के कहने पर सट्टा पट्टी लिखना तथा सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा पट्टी एवं पैसे आनंद जैन को देना बताया आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी आनंद जैन की तलाश जारी है।



