जाता डोंगरी तिराहा पर लगा रहता है आवारा मवेशियों का जमघट

डिंडोरी,समनापुर दर्पण। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जाता डोंगरी के मुख्य मार्ग तिराहा में आवारा मवेशियों की जमघट लगी रहती है, जिससे खतरे का अंदेशा वाहन चालकों को बना रहता है। गौरतलब है कि समनापुर से बजाग,गाड़ासरई, अमरकंटक सहित अन्य को जोड़ने वाली बहू उपयोगी मार्ग पर आए दिन सड़कों में आवारा मवेशियों का जमघट होता है,जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती हैं। बीच सड़क में आवारा मवेशियों की जमघट होने की वजह से पिछले कुछ समय में दुर्घटना होना भी सामने आ चुके हैं, बावजूद जिम्मेदारों द्वारा इस और कोई ठोस पहल नहीं की जा रही। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तिराहा सहित आस-पास के क्षेत्रों में दिन-रात आवारा मवेशी सड़कों पर बैठे हुए नजर आते हैं,सड़कों में आवारा मवेशियों से दुर्घटना की आशंका ज्यादा रहती हैं। वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों ने इस और ठोस पहल कर कार्रवाई करने की मांग की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।



