जिंदगी भर की पूंजी लगाकर खरीदी जमीन लेकिन जमीन मालिक ने हड़प लिए 9 लाख छियालीस हजार

जिंदगी भर की काम कर पाई पाई जोड़ के परिवार के खेती किसानी के लिए रामाश्रय तिवारी पिता श्रीनिवास तिवारी 61 वर्ष निवासी ग्राम सेमरी थानां अमरपाटन ने वही के थानां छेत्र के कमलनेत्र शर्मा पिता हीरालाल शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सरबका थानां अमरपाटन से पुराने परिचित होने के नाते आरोपी कमल नेत्र शर्मा ने अपनी बहन की शादी और परिवार में कोई बीमार है उसके उपचार हेतु पैसे की जरूरत होने की बात रखी थी जिस पर सहायता के तौर पर रामाश्रय तिवारी ने उनकी जमीन बिक्री का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और अभी उन्हें यह नहीं मालूम था कि वह एक धोखाधड़ी के शिकार होने जा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद इस मामले से अनभिज्ञ रामाश्रय तिवारी ने आराजी नंबर 89/1खा रकबा 2.67 डि व नंबर 73 /1 रकबा 0.10 डि 75/1 रकबा 0.10 डि 77/1 रकवा 0.42 डि कुल 4 किता है टोटल जमीन लगभग साढ़े 3 एकड़ के करीब दिखाई गई और प्रति एकड़ 5 लाख 90 हजार की दर से सौदा तय किया गया था दिनाक 13 /10 2016 को ओर अमानत राशि के तौर पर एडवांस करीब 9 लाख छियालिस हजार रुपये जिसमे कुछ पैसे एकॉऊंट से फरियादी जमीन मालिक के खाता में ट्रांसफर किया था और उसके साथ ही जमीन में कब्जा भी दे दिया गया तब से लेकर आज तक जमीन विक्रेता कमलनेत्र शर्मा द्वरा जमीन की रजिस्ट्री नही कराई और आज कल कह कर टालता रहा मधुर संबंध होने के चलते जमीन ख़रीदादार रामाश्रय तिवारी भरोसे में रहे आये और जमीन में कब्जा होने के नाते वे लगातार जमीन में पिछले 5 साल से जोत बो रहे है । लेकिन अब इस मामले में जमीन विक्रेता के लालच के चलते अब वो उस जमीन को किसी और को बेचने की फिराक में है । जब इस बात की जानकारी रामाश्रय को लगी तो उसने जमीन के मालिक से संपर्क किया लेकिन उसने संपर्क करना उचित ही नही समझा और अपना नंबर बदल लिया और तो और जिस जगह का पता जमीन मालिक ने लिखाया था वो पता भी उसने बदल दिया और वोटर लिस्ट से अपना नाम भी कटवा कर वो यहां से रफू चक्कर हो गया तब इस जमीन ख़रीदादार रामाश्रय तिवारी को लगा कि उसके साथ संबंध का नाजायज फायदा उठाते हुए कमलनेत्र शर्मा ने धोखा घड़ी करके लाखों रुपए ठगी कर लिए हैं तब उन्हें एहसास हुआ कि आखिर अब तक उनके कहने पर यह क्यों रजिस्ट्री नहीं करा रहा था लेकिन जब कई महीनों से कमल ने शर्मा से शिकायतकर्ता राम आशा तिवारी का संपर्क नहीं हुआ तब उसने इस बात की लिखित शिकायत अमरपाटन थाना में पुलिस को दी पुलिस में आवेदन ले तो लिया लेकिन मामले की जांच का हवाला देकर टालमटोल करती रही अब इस मामले को लेकर फरियादी रामाश्रय तिवारी के पुत्र संजय तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत पत्र सौंपकर मामले पर कार्यवाही कर न्याय की मांग की है।



