रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर सेवा के लिए लिया संकल्प

जबलपुर । रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर द्वारा मेडिकल कॉलेज के समीप रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में 3 जुलाई और 4 जुलाई के नाश्ते का प्रबंध किया गया । सचिव डॉक्टर जतिन धीरावनी ने वृद्ध आश्रम में केक काटकर वृद्धों के हित में कार्य करने का संकल्प जन्मदिन के अवसर पर लिया कोषाध्यक्ष नितिन पालीवाल की माँ की स्मृति में 4 जुलाई नाश्ते का प्रबंध किया गया । रोटरी क्लब जबलपुर द्वारा फल एवं बिस्किट का वितरण वृद्धाश्रम के सभी निवासियों के लिए कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए किया गया । इस उपलक्ष में भगवानदास भाई धीरावणी द्वारा अध्यक्ष मनु शरत् तिवारी, सचिव डॉक्टर जतिन धीरावानी, कोषाध्यक्ष नितिन पालीवाल एवं रोटेरियन दीप मुखर्जी को निष्ठापूर्ण रोटरी साल के लिए आशीर्वाद दिया । और सेवा से बदले जीवन के मूल मंत्र पर रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर को चलाने के लिए संबल प्रदान किया । डॉक्टर ऋचा धीरावणी और पूजा धीरावणी द्वारा अन्य जरूरत का सामान वृद्धा आश्रम में उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर रोटेरियन बल्दीप मैनी, एनके श्रीवास्तव पुनीत चपरा, आशुतोष बाजपेई, रोटेरियन टोनी सिंह,लोकेश चौबे का विशेष सहयोग रहा ।