छठवें दिन भी जारी रहा नर्सों का अनशन

गोवर्धन गुप्ता मैहर। सरकारी अस्पतालों में पदस्थ स्टाफ नर्स इन दिनों अनशन की राह पर चल रही है और अस्पताल की हालत बेपर्ट्री हो चुकी है यहां तक कि मरीजों को उपचार सही ढंग से अस्पताल में नहीं मिल पा रहा है बताया जा रहा है कि नर्सों की चल रही हड़ताल के कारण यह स्थिति बनती जा रही है कि अस्पताल में मरीजों को उपचार नहीं हो पा रहा है देखा जाए तो पिछले 6 दिनों से लगातार नर्से हड़ताल पर हैं जिन्होंने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा है जिसका निराकरण आज तक नहीं हो पाया जिसको लेकर आक्रोशित नर से सामूहिक हड़ताल पर एक साथ चली गई है इससे पूरे जिले के साथ-साथ प्रदेश की स्थिति बिगड़ती जा रही है नर्सेज एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से लंबित मांगों को लेकर समय-समय पर अवगत कराता रहा लेकिन आज तक उन मांगों का निराकरण न होने के कारण सभी नर्सों को मजबूरी में अब अनशन की राह पकड़नी पड़ी स्टाफ नर्स द्वारा अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया है जिसका निराकरण अब तक नहीं हो पाया है और आगे कब तक होगा यह भी कोई नहीं समझ में आ रही है जल्दी निराकरण नहीं किया गया तो अस्पतालों में उपचार के लिए लोगों को समय पर सहायता नहीं उपलब्ध हो पाएगी मैहर सिविल अस्पताल में समस्त स्टाफ नर्स सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी हुई है जिनकी अब तक शासन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली अनशन पर बैठी नर्सों ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही इस मामले को संज्ञान में ले का निराकरण नहीं करती है तो अभी एक छोटे रूप में सामान आंदोलन जारी है और इसे वृहद रूप में करने में हमें देर नहीं लगेगी और इसकी जिम्मेदारी पूर्णतः शासन प्रशासन की होगी।