Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जीआईएफ में सारंग गन के नवीनीकरण का शुभारंभ

ए के अग्रवाल, अपर महानिदेशक एवं सदस्य आयुध निर्माणी बोर्ड ने शुभारंभ किया ।

0 115

 जबलपुर दर्पण। ए के अग्रवाल,अपर महानिदेशक एवं सदस्य आयुध निर्माणी बोर्ड का सुरक्षा संस्थान जीआईएफ में दिनांक 6 जुलाई को आगमन हुआ। निर्माणी महाप्रबंधक अजय सिंह फलदार पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया । ए के अग्रवाल ने जीआईएफ के उत्पादन अनुभागों का सघन दौरा किया। निर्माणी द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उपकरणों के साथ 250 किलो बम की गुणवत्ता से संबंधित किए जा रहे प्रयासों का आकलन किया, और इसमें मिली सफलताओं के लिए संबंधित टीम की सराहना की। इसके अतिरिक्त उन्होंने सारंग गन के नवीनीकरण के कार्य का भी उद्घाटन किया । जीआईएफ के अधिकारी और कर्मचारी लगभग 6 माह तक व्हीकल फैक्ट्री में जाकर सारंग गन के नवीनीकरण के कार्य का अध्ययन किये और स्वयं 2 गन बनाकर वहां से ईशु भी कराया। यह पहली बार हो रहा है कि जीआईएफ में गन ओवरहॉलिंग का कार्य किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि जीआईएफ और वीएफजे दोनों निर्माणीओ के द्वारा सारंग गन उत्पादन से, सेना को आपूर्ति शीघ्र की जा सकेगी। यह भी उम्मीद की जाती है कि गन ओवरहॉलिंग द्वारा जीआईएफ का कार्यभार बढ़ेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.