तपती गर्मी में नर्स भांजिया सड़क पर और मामा को सुध नहींः करण सिंह

कटनी। प्रदेश भर में नर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है इस हड़ताल में कटनी जिले की भी नर्सों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रखा है। कटनी जिले की आंदोलनकारी नर्सों की समस्याओं के समर्थन में कटनी जिले के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा जगवानी,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय कछवाहा महामंत्री जे के सराफ धरना स्थल जिला चिकित्सालय के सामने धरना स्थल पहुंच कर समर्थन दिया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा है कि आप सब हमारी बहन हैं आप सब लोगों ने करोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर जन सेवा की है पूर्व जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा है कि नर्सों की मांग है कि उन्हें तीस दिनों का वेतन मिलना चाहिए नर्सों को की विभिन्न मांग के साथ ही उन्हें शासकीय कर्मचारियों का दर्जा देने की पुरानी मांग भी इस हड़ताल का मुख्य बिंदु है उन्होंनें कहा कि 40 डिग्री तपती गर्मी में करोना योद्धा नर्स भांजिया सड़क पर है और मामा को सुध नहीं ?
पूर्व जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने बताया कि आप सभी नर्सों के समर्थन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने समर्थन करते हुऐ कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश की नर्स बहनों ने कोरोना पीड़ित मरीजों की दिन-रात सेवा की और लाखों नागरिकों की जान बचाकर मानव सेवा की मिसाल पेश की ।
राष्ट्र की सेवा कर रही नर्स बहनें अपनी मांगों को लेकर विगत 5 दिवस से तपती धूप में खुले आकाश के नीचे हड़ताल और प्रदर्शन करने को मजबूर हैं और प्रदेश सरकार का रवैया संवेदनहीन है।
मैं नर्स बहनों की मांगों का समर्थन करता हूं और शिवराज जी से मांग करता हूं कि संवेदनशीलता का परिचय दीजिए और नर्स बहनों की मांगों को पूरा कीजिए ताकि हड़ताल समाप्त हो और आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से मिलें।
मध्य प्रदेश शिक्षा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री राजा जगवानी ने कहा कि नर्स लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज़ उठाते नर्सों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता अब हड़ताल पर हैं। वैक्सीनेशन के महाअभियान की शुरुआत होते ही प्रदेश की हजारों स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने काम बंद कर दिया है। प्रदेश की स्वास्थ कार्यकर्ताओं व नर्सों द्वारा ने अपनी हड़ताल का लगातार जारी रखे हुए है इस अवसर पर महामंत्री जे के सराफ उपाध्यक्ष अजय कछवाहा ने भी अपने विचार रखे अंत में नर्स एसोसिएशन की सचिव सिस्टर सीमा भेलवा ने सभी का आभार व्यक्त किया।



