मुख्यमंत्री का संदेश लेकर पहुंचे प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, समर्थ सदगुरु से वार्ताकर ली स्वास्थ्य की जानकारी
विगत 264 दिनों से अनवरत अन्न आहार त्याग कर नर्मदा जल पर सत्याग्रह कर रहे समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार से मुख्यमंत्री शिवराज का संदेश लेकर मिलने पहुंचे प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव।
समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार से हुई नर्मदा संरक्षण सम्वर्धन सत्याग्रह पर विशेष चर्चा। प्रभारी मंत्री के हाथों समर्थ सदगुरु ने नर्मदा जल लेते हुए सत्याग्रह की मांगों को पूरा करने किया आत्मीय भावपूर्ण आह्वान। समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार ने नर्मदा संरक्षण सम्वर्धन के लिए विशेष नीति कानून बनाने विशेष कार्ययोजनाओं व उच्च न्यायालय के आदेशों का नर्मदा पथ पर क्रियान्वित करने का दिया संदेश।
प्रभारी मंत्री ने समर्थ सदगुरु के विचारों को शीघ्र पूरा करने एवं मुख्यमंत्री को संदेश देने व सत्याग्रह की मांगों को पूरा करने का आस्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार मां नर्मदा संरक्षण सम्वर्धन के लिए पूर्ण संकल्पित है। आज प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के साथ वरिष्ठ जनप्रतिनिधि विधायक अजय विश्नोई डॉ जामदार एवं नर्मदा मिशन के अध्यक्ष नीलेश रावल विशाल तिवारी शिव यादव छोटे राव एवं प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।