केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदानः फग्गन सिंह कुलस्ते

मण्डला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना बनाई है। केंद्र सरकार की यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत् मोहगांव क्षेत्र के लिए 123.14 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जल-जीवन मिशन योजना के पूरा होते ही प्रत्येक घरों में नियमित शुद्ध पेयजल नागरिकों को मिलेगा। उक्त आशय के उद्गार केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मोहगांव जनपद मुख्यालय में योजना की आधारशिला रखते हुए व्यक्त किया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और ग्रामीणों की हर संभव प्राथमिक आवश्यकता को समय में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा की जल जीवन मिशन के तहत आने वाले समय में जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से समय-सीमा में कार्य पूर्ण कर नागरिकों के घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। योजना अंतर्गत उच्च स्तरीय पेयजल टंकी निर्माण सहित जल छानन संयंत्र, नल कनेक्शन सहित अन्य निर्माण के कार्य समय सीमा में विभाग को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, जनपद अध्यक्ष मालती मरावी, उपाध्यक्ष रूपेंद्र खड़गरे, जिला पंचायत सदस्य अनसुईया मरावी, जनपद सदस्य पूजा अग्रवाल सहित नागरिकगण उपस्थित थे।



