संक्रमण नहीं बढे़ इसलिए धार्मिक के साथ राजनैतिक रैली, जुलूस प्रतिबंधित
सिहोरा के अंतर्गत कूम्ही सतधारा मै आगामी हिंदू मुस्लिम त्यौहारों को लेकर मझगवाॅ थाना टीआई एएल सरयाम ने प्रमुख त्योहार मोहर्रम, नांगपंचमी,जन्माष्टमी, गणेशोत्सव, और पर्युषण पर्व को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र के ग्राम वासियों एवं मझगवाॅ पुलिस के बीच रविवार करीब 6:00 बजे बैठक संपन्न हुई । बैठक में सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनैतिक, आयोजनों पर चर्चा कर मझगवाॅ थाना टीआई एएल सरयाम , मेजर भैयालाल वर्मा ने बताया कि जुलूस, रैली,मेले, शोभायात्रा, मटकी फोड़, पिटारी, सवारी जुलूस ,ताजिया जुलूस, निकालना प्रशासन ने प्रतिबंधित किया है । किसी धार्मिक स्थान पर 50 लोगों से अधिक शामिल नहीं हो सकते हैं ।कोविड-19 संक्रमण कंट्रोल पर रहे , इसको ध्यान में रखते हुए भंडारा व लंगर प्रतिबंधित रहेंगे । परन्तु सामाजिक परंपरा को समझते हुए समिति चाहे तो प्रसाद व लंगर एक पैकिट मै पैक कर घर-घर पहुंचाया जा सकता है । कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। कोविड-19 पालन कर मास्क सोशल डिस्टेंस का पालन करें, त्योहार में एक जगह अधिक संख्या मैं भीड़ जुटा के एक साथ बातचीत नहीं करना चाहिए यही पुलिस ने क्षेत्र वासियों से अपील किया है।