ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को कुचला

बीमा न होने से ट्रैक्टर को बदलने में जुटी पिपट पुलिस
सिर्फ ट्राली कैसे आई पिपट थाने पूछने पर थाने से थानाप्रभारी जौनवार बोले ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त होने से कहि और सुरक्षित रखवाया गया है
बिजावर। अनुभाग अंतर्गत आने बाले पिपट थाने में आजकल गजब कारनामे सामने आ रहे है।शुक्रवार की रात्रि हुए ट्रैक्टर ट्राली और बाइक के एक्सीडेंट में बाइक चालक के घायल होने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया तो बही ट्रैक्टर चालक एक्सीडेंट कर फरार हो गया।सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली का बीमा न होने की बजह से ट्रैक्टर मालिक और पिपट पुलिस की साठगांठ होने से एक्सीडेंट करने बाले ट्रैक्टर को बदलकर दूसरा ट्रैक्टर दर्शाने की तैयारी में है बही थाना पिपट ने अभी तक एक्सीडेंट की एफआईआर दर्ज नही की।।मिली जानकारी के अनुसार कोयला लाद कर छतरपुर से बिजावर की ओर जा रहा महिंद्रा 275 डीआई एमपी 16 AA 5894 तिज्जु कुशवाहा निवासी सेपुरा बिजावर से पनागर पुरवा तक पहुँचा बही बाइक से बिजावर से नयागांव अपने घर जा रहा छोटा अहिरवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक ट्रैक्टर के अगले पहिये के नीचे आ गया जिसमे युवक को गंभीर चोट के साथ पैर फैक्चर होने की जानकारी मिल रही है बही हादसे की सूचना मिलते ही थानाप्रभारी धर्मेंद्र जोनवार पुलिस स्टाफ सहित घटना स्थल पहुँचे थे और घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुँचवाया था। 24 घण्टे बीतने के बाबजूद भी पुलिस ने ट्रैक्टर बाइक को घटना स्थल से नही उठवाया और शनिवार की करीब रात्रि 12 बजे ट्रैक्टर कोई अनजान व्यक्ति सिर्फ ट्राली और बाइक कोयले के ऊपर लादकर थाने रख आया बही थानाप्रभारी से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की अभी तक किसी ने रिपोर्ट नही की है और ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त होने से सुरक्षित जगह रखवा दिया है अब ट्रैक्टर कहा है ये सिर्फ थानाप्रभारी को पता है या ट्रेक्टर मालिक को।
ट्रैक्टर मालिक ने कहा पुलिस ने कहा था तो ट्रैक्टर रगौली में रख आये
जटाशंकर रोड पर स्थित एक मेकैनिकल की दुकान पर एक्सीडेंट बाला ट्रैक्टर को सुधरवाने की बात करने आये तो बही मीडिया को ट्रैक्टर मालिक तिज्जु कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार को पनागर पुरवा में बाइक से एक्सीडेंट हो गया था जिसे पुलिस के कहने पर शनिवार को रात्रि में ट्रैक्टर को रगौली गांव रख आये। रोचक बात यह है कि घटना स्थल से पिपट थाना लभगभ 3 किलोमीटर है और रगौली गाँव लगभग 8 किलोमीटर तो थाने की बजाए रगौली क्यों रखा गया।।।
पिपट पुलिस स्टाप जानकारी देने से बचते रहे
शुक्रवार को एक्सीडेंट की खबर लेने पिपट थाने पहुची मीडिया ने जब थानाप्रभारी धर्मेंद्र जोनवार से जानकारी पूछी तो उन्होंने कहा कि अभी तक कोई घायल परिवार से थान रिपोर्ट करने आया ही नही और खानां खाने का बहाना लेकर थाने से चलते बने बही पुलिस से जब जानकारी लेनी चाही तो सभी ने किनारा करते हुए कहा कि साहब के पास ही पूरी जानकारी रहती है हम कुछ नही बता सकते।



