पूंर्ण पेंशन का लाभ न देना कर्मचारियों की मानसिकता पर कुठाराघात अंशदायी पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए बनी अभिशाप

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 2004 के बाद से नियुक्त हुए समस्त विभागों के कर्मचारियों द्वारा वर्षो से सेवा विभाग में देने के पश्चात भी उन्हे पूंर्ण पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है जिससे इन कर्मचारियों की मानसिकता पर बुरा असर पड़ा हैं इनमें से कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके है और पेंषन के अभाव में इनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जिससे जीवकोपार्जन करना कठिन हो रहा है। ये सिर्फ और सिर्फ शासन की दोहरी नीति का शिकार हुए हैं जिससे कर्मचारियों में रेाष व्याप्त है।
संघ ने बताया कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात जीवकोपार्जन करने में कठनाईयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह राशि लगभग 2000 हजार रूपये के आस पास होती है जो कि इस मंहगाई में उंट के मुंह में जीरे के समान है इससे जीवन ज्ञापन करना असंभ ही है जिससे हर कर्मचारी अपने को ठगा महसूस कर रहा है।
संघ ने बताया कि हर कर्मचारी शासकीय नौकरी इसलिए करता है या करना चाहता है कि उसे सेवानिवृत्ति के पष्चात मिलने वाली पेंशन उसके बुढ़ापे का सहारा होगी परंतु पूंर्ण पेंशन का लाभ न देकर कर्मचारियों के साथ अन्याय किया गया है और उनकी मानसिकता पर कुठाराघात किया गया है जो कर्मचारियों के साथ शासन का पष्चपात पूंर्ण रवैया है क्योंकि एक तरफ पी.एम, सी.एम., से लेकर सांसद, विधायक सभी को पेंशन की पात्रता है परंतु सिर्फ शासकीय कर्मचारी जो अपनी सेवा वर्षों से विभाग को देता आ रहा है उसे पूंर्ण पेंषन का लाभ नहीं दिया जा रहा पंरतु इन माननीयों को जो सिर्फ 5 वर्ष अपनी सेवा देते है उन्हे पेंषन का लाभ दिया जाता है यह कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा भेदभाव है। जबकि संविधान में भी इस बात का ज़िक्र है कि कर्मचारियों को पेंषन देना उनका मौलिक अधिकारी है।
संघ के जिलाध्यक्ष-राॅबर्ट मार्टिन, मीनूकांत शर्मा, शहीर मुमताज़, हेमंत ठाकरे, राकेष श्रीवास, दिनेष गौंड़, स्टेनली नाॅबर्ट, राजकुमार यादव, एनोस विक्टर, योगेष ठाकरे, राॅबर्ट फ्रांसिस, विनय रामजे, एस.बी.रजक, सुनील झारिया, उमेष ठाकुर, आर.पी.खनाल, क्रिस्टोफर नरोन्हा, रवि जैन, सुधीर पावेल, गोपीषाह, रऊफ खान, राजेष सहारिया, शरीफ अंसारी, कादरी अहमद अंसारी, समर सिंह ठाकुर, मनीष झारिया, त्रिलोक सिंह, गुडविन चाल्र्स, फिलिप अन्थोनी, अनूप डाहट, निलेष खरे, अषोक परस्ते, अनूप सिंह मरकाम, समर सिंह ठाकुर, धर्मेंन्द्र गुप्ता, चैतन्य कुषरे, राषिद अली, विष्वनाथ सिंह, डेलन सिंह, मान सिंह मारको, चन्द्रभान, विषाल सिंह, आदेष विष्वकर्मा, आकाष भील, नितिन तिवारी, आषीष कोरी आदि ने मुख्य मंत्री महोद्य से मांग की है कि न्यू पेंषन योजना को हटा कर ओल्ड पेंषन योजना लागू की जाए।



