दुनाली बंदूक से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत:हत्या या आत्महत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। तिलवारा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया से मिली जानकारी अनुसार ग्राम घंसौर चौरसिया फार्म हाउस मे एक व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु होने की सूचना पर हमराह स्टाफ के तत्काल पहुंचा वहा शिव शंकर यादव घंसौर ने बताया कि वह मुकुनवारा पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ है। दोपहर को अपने साले संतोष यादव के घर आया था भतीजे राजुल ने फोन कर फार्म हाउस बुलाया वहा पहुंचकर देखा भतीजा राजुल रो रहा था एवं नीम के पेड के नीचे उसका भाई हरिशंकर यादव उम्र 52 वर्ष कुर्सी पर बैठी हुई अवस्था में खून से लथपथ मृत था, सामने टेबल पर भाई की लायसेंसी बंदुक पडी मिली। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया,नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
मृतक के गले मे 1 गोली लगी है, दुनाली बंदूक चैक करने पर चैम्बर में चली हुई गोली का खोखा एवं जिंदा कारतूस फंसा हुआ मिला है। घटित हुई घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।



