भगवान श्री कृष्ण ने पूछा सुदामा से मित्र क्या खा रहे हो

जबलपुर दर्पण सिहोरा कुम्ही सतधारा
सिहोरा तहसील के ग्राम लमतरा में श्रीमद् भागवत कथा का सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। भागवत कथा शाम 4 बजे से 7 बजे अमृत वर्षा व प्रवचन के साथ 25 मई 2023 से 31 मई के बीच भागवत कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातः काल पुरोहित प्रहलाद पांडे, कोदूलाल पटेल, गौरी पटेल, मुकेश कुमार पटेल, पुष्पा पटेल, के द्वारा पूजन एवं परायण पाठ मैं सहयोग प्राप्त हुआ । वही भागवत कथा में कटनी जिले के महर्षि विश्वविद्यालय ध्यान शिक्षक पंडित ज्ञानेश जी महाराज सप्ताह के आखिरी दिन भागवत कथा में सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, द्वारिका का ऐश्वर्य की कथा सुनाई। तत्पश्चात रात्रि में हवन, पूजन, व आरती का आयोजन किया गया। भागवत कार्यक्रम में लमतरा, खभरा, कूम्ही सतधारा, देवरी, सचुली, कचनारी, सहित दर्जनों गांवों के श्रद्धालु भक्तों व महिला पुरुष कथा स्थल पहुंचकर धार्मिक कथा सुनकर पुण्य प्राप्त किया।



