जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

बच्चों को मिले अधिकार के साथ जिम्मेदारी।

बच्चों को मिले अधिकार के साथ जिम्मेदारी।
ऊंचा उड़ो पर याद रखो, आना जमीन पर ही है : फादर रंजीत लकड़ा।
जबलपुर। बच्चों को अधिकार और जिम्मेदारी के साथ मेहनत और ईमानदारी का पाठ पढ़ाना है तो सबसे बेहतर तरीका है उन्हें एक जिम्मेदारी दी जाए और उनकी नेतृत्व क्षमता को विकसित होने का मौका दिया जाए।
अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों को ऐसे ही मौके देता आया है सदर स्थित सेंट थॉमस स्कूल जहां आज वार्षिक शपथ ग्रहण समारोह था आज के शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय के छात्र पदाधिकारी शामिल हुए। विद्यालय के सभागृह में माननीय मुख्य अतिथि विनोद टोप्पो एस.जे., की मौजूदगी में यह शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि के द्वारा छात्र पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और उन्हें दिए गए उत्तरदायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक फादर रंजीत लकड़ा के द्वारा छात्रों को, प्रेरणादायक उद्बोधन दिया गया। ऊंची उड़ान जरूर होनी चाहिए, लेकिन इस बात का हमें ध्यान रखना चाहिए। कि हमें आखिरकार जमीन पर ही आना है। अपनी ऊंची उड़ान के जरिए, जो सफलता हम अर्जित करते हैं। उसकी बधाई देने वाले, आपकी सफलता से खुद को गौरवान्वित महसूस करने वाले, जमीन पर ही रहते हैं। सभी को ऊंची उड़ान भरनी चाहिए। लेकिन ऊंची उड़ान भरने के साथ ही, अपने सहपाठियों को भी साथ में लेकर चलना चाहिए।
कार्यक्रम फादर रंजीत लकड़ा के निर्देशन, प्राचार्य एमपी के मार्गदर्शन और श्रीमती रूपा पाल के संचालन में संपन्न हुआ।
छात्र पदाधिकारी के रूप में शाला नायक दीपेश यादव, शाला उप नायक अभिषेक जाट, शाला नायिका नेहा तिवारी, शाला उपनायिका मल्लिका भारसकले ने शपथ ग्रहण की।

कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉक्टर प्रवेश पवार का रहा। इनके साथ ही श्रीमती माधुरी फ्रांसिस, श्रीमती एलिजाबेथ, श्रीमती रीना डिसूजा, श्रीमती सेलिना लाल, का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page