जबलपुर से पं. रविंद्र गौतम बने युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

जबलपुर। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव इमरान मंसूरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व महासचिव पंडित रविंद्र गौतम जी की लगातार संगठन के प्रति सक्रियता जनमानस के प्रति समर्पण और रचनात्मक कार्यों का मूल्यांकन करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास जी द्वारा मध्य प्रदेश प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया जाता है जबलपुर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस परिवार प्रदेश प्रवक्ता पंडित रविंद्र गौतम जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार ज्ञापित करते हैं। नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता पंडित रविंद्र गौतम जी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संगठन के द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है, उसे मैं तन मन धन से निभाने की कोशिश करूंगा और संगठन को नई मजबूती प्रदान करने का कार्य करूंगा। आज युवा कांग्रेस के द्वारा पं. रविंद्र गौतम जी को प्रदेश प्रवक्ता बनाने पर मालवीय चौक पर फूल माला एवं मिष्ठान बांटकर शुभकामनाएं दी गई एवं प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया एवं राष्ट्रीय महासचिव भैया जी पवार राष्ट्रीय सचिव अंकित डेड़ा जी का धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस कार्यक्रम पर उत्तर मध्य विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष शावाद अली, विक्रम तिवारी, आसिफ कुरेशी, मिश्रा, मोहित गांधी, मोहम्मद फारुख, अमित सोनकर, नारायण पांडे,जितेंद्र दुबे, संजय सोनी, उबेद खान, रत्नेश राय आदि उपस्थित मैं उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी।



