चैतन्य सेवा संस्थान ने किया शिक्षकों का सम्मान
जबलपुर। चैतन्य सेवा संस्थान के द्वारा मानसिक मंद बुद्धि आवासी विद्यालय का संचालन किया जा रहा है, ताकि ऐसे पीडि़तों के मानसिक स्तर पर सुधार हो सके और वह भी बेहतर जीवन जी सकें। इसी के तहत चैतन्य सेवा संस्थान के द्वारा समाज को नई दिशा देने व भविष्य के निर्माण करने वाले शिक्षकों का सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चैतन्य सेवा संस्थान की अध्यक्ष सुलेखा क्षत्रीय, उपाध्यक्ष डॉ संजय असाटी, डॉ बी डी पटेल, प्रेम भंडारकर, गिरीश सक्सेना, छवि कुमार ठाकुर, समीर तिवारी, विनोद शर्मा, एसके कोष्टा, यामिनी सिंह, अंजना चौहान, माला सिंह, सरबजीत सिंह नारंग आदि ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि संस्थान के माध्यम से हर समय पीडि़त मानवता की सेवा करना और तमाम जरूरतमंदों के लिए मदद पहुंचाना।