सार्वजनिक जगहों पर दारु वाली गिलासों की भरमार
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता सिहोरा। जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दारू के जैसे ही रेट कम हुए वैसे ही सार्वजनिक जगह पर दारू के गिलास एवं चखना के खाली पैकेट दिखाई देने लगे,देखा जाए तो सिहोरा ब्लाक अंतर्गत नगर के आसपास की जगहों में रोजाना सुबह दारू की गिलासों नजर आ रहीं हैं। इन जगहों में अधिक मात्रा में दारू पीने वालों की महफिले जम रही है। अरुणाघोस स्टेडियम सिहोरा के सामने बड़ी सब्जी मंडी,कुर्रे रोड , कचहरी के आसपास ,अस्पताल कैंपस के पास,खितौला रेलवे स्टेशन के आसपास ,भवानी प्रसाद कॉलेज क्षेत्र के आसपास वही पान उमरिया रोड, नृर्सिह मंदिर बाईपास के पास इन दारू पीने वालों को देखा जा सकता हैं। सुबह मोर्निंग वाक पर टहलने वाले बुजुर्ग प्रतिष्ठित शिक्षकों ने बताया है कि स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन इस ओर कुछ भी ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते रात्रि के समय घर से महिलाओं व बच्चों का निकलना दूभर हो गया है वही दारू के चलते अधिकांश घटनाएं निरंतर जारी है।विगत दिवस दारू के चलते दिनारी खमरिया निवासी एक युवक की मौत के बाद शव तलाब में पाया गया था। इस गंभीर समस्या को लेकर जब अनुविभागीय अधिकारी श्रुत कीर्ति सोमवंशी आई पी एस से चर्चा की गई तो उन्होंने नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने और अवैध तरीके से दारू सप्लाई करने वाले के ऊपर उचित कार्यवाही करने की बात चर्चा के दौरान कहीं हैं ।