शहडोल मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
जबलपुर दर्पण शहडोल। शहडोल शासकीय मेडिकल कालेज में पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले सुबह एक घण्टे का ब्लड डोनेशन पर स्टूडेंट्स को लेक्चर दिया गया। उसके बाद मेडिकल के स्टूडेंट्स के द्वारा ब्लड डोनेशन के महत्व को बताते हुए एक रोल प्ले किया गया जो कि कॉलेज के ओपीडी के रेजिस्ट्रेशन वाली जगह पर किया गया। जिसे अन्य सुडेंट्स के साथ साथ मरीजो के परिजनों ने भी देखा। फिर डीन सर एवं हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट के द्वारा रक्तदान शिविर का फॉर्मल उदघाटन कर कैम्प शुरू किया गया। सभी रक्तदाताओं का वजन , हेमोग्लोबिन , एवम ब्लड प्रेशर नापने के बाद रेजिस्ट्रेशन किया गया। इस कैम्प में प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर , असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवम पैथोलॉजी की एच ओ डी सहित कई स्टूडेंट ने भी रक्तदान किया। चूंकि ये पहला कैम्प था इसलिए ज्यादा यूनिट एकत्रित नही हो पाया पर फिर भी कैम्प बहुत अच्छे से मैनेज किया गया ।कुल 58 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ साथ एक कीरिंग उपहार स्वरूप दिया प्रदान किया गया।