सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा ने किया वृक्षारोपड़़ अभियान
जबलपुर दर्पण डिण्डौरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व मे मण्डल डिण्डौरी के अन्तर्गत वार्ड क्र.06 खनूजा कॉलोनी मे वृक्षारोपड़ किया गया। जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त वृक्षारोपड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अन्तर्गत सेवा और संगठन अभियान के तहत 71 पौधे लगाकर नमो उपवन का नाम दिया गया। आगे उन्होने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवनदायिनी है, इसे अपने जीवन से अलग नही किया जा सकता है। यह जीवन के साथ साथ खाद्य सामग्री, फल फूल स्वास्थ्य के लिए जड़ी-बूटी औषधि देती है हम सभी का दायित्व है कि हम ऐसे पौधे का उपवन तैयार कर इनकी देखभाल करे पौधों को बड़ा करने की जिम्मेदारी लें। वही नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने कहा कि वृक्षों का होना हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, कोरोना काल ऑक्सीजन की कमी ने हमे वृक्षों का महत्व समझा दिया है। वहीं जिला महामंत्री अवधराज बिलैया ने कहा कि यह नमो उपवन हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए अनमोल धरोहर साबित होगी क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों मे वनों का कटाव अधिक हो रहा है इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपड़ करने के लिए अग्रसर होना होगा। इस दौरान वरिष्ठ नेता के.के. सोनी, प्रभात जैन, जिला उपाध्यक्ष सुशीला मार्को, जिला मंत्री कीर्ति गुप्ता, सपना जैन, जिला कोषाध्यक्ष एड. नीरज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी, जिला सहकार्यालय मंत्री पुनीत जैन, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नरवदिया मरकाम, पार्षद कुवंरिया मरावी, मण्डल उपाध्यक्ष आशीष सोनी,युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश छावड़ा, स्कंद चौकसे, मोहन सिंह राठौर, भागीरथ उरैती, योगेश सरैया, अशोक सरैया, सरवन सिंह उईके, मदन मरावी सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।