सिहोरा के सम्मान में टूट पड़ो मैदान में : कांग्रेस द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में विगत लंबे समय से चल रही अनेकों जटिल समस्याओं को लेकर नगर की जनता व ग्रामीण क्षेत्र से लगे लोगों के लिए गंभीर बनी हुई है। इन सभी समस्याओं को लेकर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता पूर्व महासचिव राजेश चौबे ने पत्रकारों के साथ चर्चा में बताया कि 4 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से शिव मंदिर बाबा ताल से जन आक्रोश रैली का आह्वान किया जाएगा इस रैली के माध्यम से जिला स्तर से लेकर स्थानीय प्रशासन को विधानसभा क्षेत्र से लगे हुए ग्रामीणों की अनेकों समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव भी करेंगे। सिहोरा नगर पालिका में आज भी नहीं मिल पाई है रेलवे फुटओवर ब्रिज की सौगात,नहीं बन पाया है सिहोरा जिला,सिविल अस्पताल में एक्सपर्ट डॉक्टर आते हैं तो उन्हें रुकने नहीँ दिया जाता हैं । अस्पताल से लेकर जन समस्या से जुड़ी जटिल समस्याएं को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आह्वान किया है कि सिहोरा नगर की जनता के साथ लंबे समय से जिस तरह से छल कपट किया जा रहा है उससे जनता काफी परेशान हो रही है।आज आलम यह है कि आम जनता अपने किसी भी कार्य के लिए शासकीय कार्यालयों के इतने चक्कर लगाती है कि उसको अपने काम कराने का इंटरेस्ट ही खत्म हो जाता है। मजबूरन उसे या तो किसी कर्मचारी को घूस देना पड़ता है या किसी राजनीति का सपोर्ट लेना पड़ता है। जिसके चलते ना तो उसका काम हो पाता है। विगत 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुये भी क्षेत्रीय विधायक के द्वारा नगर में तो आवागमन लगा रहता है लेकिन जब जन समस्या की बात आती है तो उनके द्वारा कोई भी एक्टिविटी नजर नहीं दिखाई देती जिसके चलते हर बार उनके विधायक कार्यालय में अपनी अनेकों मांगों को लेकर लाइन लगी रहती है ।उसके बाद भी उसका काम नहीं हो पाता।जब विधायक के कार्यालय में ही आम जनता का काम नहीं होता है तो स्थानीय प्रशासन फिर नगर के काम को कैसे कर पाएगा । आज का समय यह हैं कि अधिकतर जिला से लेकर जनप्रतिनिधि फोटो के माध्यम से अपने कार्य को पूर्ण कर लेते हैं और दिखाने के लिये फोटो तक सीमित रह जाता हैं लेकिन स्थानीय हकीकत कुछ और नजर आती है। कांग्रेस के द्वारा विशाल रैली का आयोजन 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। इस आयोजन में नगर एवं ग्रामीण एवं जबलपुर जिले के कार्यकर्ता एवं आम समाजसेवी एकत्रित होकर अपनी उचित मांगों को लेकर जन आक्रोश रैली का प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नगर के प्रतिष्ठित नागरिक केशव मिश्रा प्रकाश कुररिया ,ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण पाठक ,कांग्रेसी युवा नेत्री श्रीमती मंजू मिश्रा ,अमूल चौरसिया,बाबा कुरैशी, बिहारी पटैल पूर्व पार्षद, घनश्याम बढ़गैया ,राजेश पटैल ,संदीप व्योहार ,आलोक पाण्डे, अकरम अंसारी, राहुल पाण्डे, मंसूर मंसूरी पूर्व पार्षद,जगदीश सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।