जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
राष्ट्रीय स्तर पावर लिफ्टिंग में याशिका ने जीता कास्य पदक
जबलपुर दर्पण। सेंट लुइस स्वशासीय महाविद्यालय की एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा यशिका शर्मा ने कान्हान गढ़ केरल में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 80 प्लस वेट कैटेगरी मैं एस्कॉर्ट 140 किलो बेंच प्रेस 55 किलो तथा हैंड लेफ्ट 135 किलो वजन उठाकर तीनों श्रेणियों में कांस्य पदक प्राप्त किया तथा अगले चरण हेतु अपना स्थान सुरक्षित किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फा जी अरासू ने प्रशंसा कर उज्जवल भविष्य की कामना की।



