कटंगी थाना क्षेत्र में गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी हुआ गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। कटंगी थाने से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि कटंगी मकदूम साहब बाबा की मजार के पास कूड़न मोहल्ला निवासी सुक्कु लोधी पिता विशन सिंह लोधी अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये है ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानोें के तहत कार्यवाही करते हुये बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति थैला लिये मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुक्कू लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी का रहने वाला बताया तलाशी लेने अवैध गांजा रखा मिला जो तौल करने पर 900 ग्राम कीमत 9 हजार रूपये का होना पाया गया , जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है। गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी कंटंगी शिवमंगल सिंह उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी, उप निरीक्षक,पुष्पेन्द्र पटले, प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद , आरक्षक लवकेश, विक्रम एंव सैनिक विजय की सराहनीय भूमिका रही।