शहीद आशीष शर्मा को नमन आंखों से दी गई बिदाई, परिवार के पिता का रो रोकर बुरा हाल

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले वीर योद्धा आशीष शर्मा को नमन आंखों से दी गई बिदाई । वहीं परिवार सहित पिता का रो रोकर बुरा हाल है। विगत दिवस नक्सलियों के सर्चिंग के दौरान
शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की शहादत को बालाघाट में सलाम नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ के जंगल में शहीद हुए। इसके पहले 7 नक्सालियों का एनकाउंटर करने वाले हॉक फोर्स के आइडियल कमांडो भी रहे। जिनका राष्ट्रीय सम्मान के साथ गार्ड ऑनर के साथ सलामी देते हुए 20 नवम्बर को अन्तिम संस्कार किया गया। और पंचतत्व में विलीन हो गए। अमर शहीद आशीष शर्मा।
पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गई. गुरुवार शाम को पैतृक गांव बोहानी, जिला नरसिंहपुर में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया ।
मध्य प्रदेश सरकार ने शहीद के छोटे भाई को सरकारी नौकरी, परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और गांव में शहीद के नाम पर पार्क और स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की है ।



