न जाने कब बनेगा हमारा सिहोरा जिला: इसी आस में रविवार को फिर धरना प्रदर्शन जारी
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता सिहोरा।जबलपुर जिले की सबसे बड़ी तहसील में सिहोरा जिला की माँग करने वाली समिती के कार्यकर्ता लगातार 6 वे रविवार को धरना प्रदर्शन में एक ही मांग को लेकर फिर घेरा सत्ता पक्ष को, सिहोरा वासियों ने पिछले 18 वर्षों में सत्तारूढ़ भाजपा को विधायक,सांसद, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पदों पर लगातार पहुँचाया है,अब बारी भाजपा की है। सत्तारूढ़ शिवराज सरकार सिहोरा को जिला बनाकर सिहोरा-वासियों के समर्पण को सम्मान दे,यह माँग आज लगातार छठवें रविवार धरना दे रहे लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों ने भाजपा सरकार से की।समिति ने इस विषय मे एक चार्ट भी जारी किया। सिहोरा ने दिया और देता गया-लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा जारी चार्ट में दावा किया कि वर्ष 2003 से अब तक सिहोरा ने भाजपा को 4 विधायक,4 सांसद,4 मुख्यमंत्री और 4 प्रधानमंत्री देने में शत प्रतिशत योगदान दिया।जारी चार्ट में सिहोरा द्वारा नगरपालिका चुनावों में अध्यक्ष और पार्षदों की 2003 से अब तक भाजपा की जीत के आँकड़े भी प्रदर्शित किए गए। और सिहोरा निवासी अंकुर जैन सैंकी ने ये अपने वक्तव्य में निवेदन किया की जिस हिसाब से मुख्यमंत्री हमारे प्रदेश में चार नई तहसील बनाने का बिल वहां के भाजपा विधायक एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर पास कराया है वैसे ही सिहोरा की वर्तमान भाजपा विधायिका महोदया से भी निवेदन किया की वे हमारे साथ आकर स्वर से स्वर मिलाकर मुख्यमंत्री के समक्ष सिहोरा जिला की मांग रखे।अब बारी भाजपा की है। जारी आंकड़ों से यह स्पष्ट था कि सिहोरा-वासियों ने वर्षो से भाजपा को सत्ता की चाबी सौंपी है। इन्ही को आधार बनाकर लक्ष्य सिहोरा जिला आंदोलन समिति ने मांग की है। अब बारी भाजपा की है,शिवराज सरकार की है।आंदोलनकारियो ने पुनः दोहराया कि वे शिवराज सरकार से सिहोरा जिले की मांग पूरी कराके रहेंगे। समिति के सदस्यों ने चार्ट को विभिन्न सोशल मीडिया में जारी कर इसे जन जन तक वायरल करने का आह्वान कर सरकार पर दबाब बनाने का भी आह्वान किया है।
विदित हो सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर विगत 10 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार धरना प्रदर्शन किया जा रहा। इस आंदोलन से राजनेताओं ने अपनी दूरी बनाई हुई है। वहीं आंदोलनकारी भी शिवराज सरकार से ही सिहोरा जिला की मांग पूर्ण कराने की बात लगातार दोहरा रहे है।अब जबकि समिति द्वारा खुलकर भाजपा को आज तक क्या क्या दिया यह बात प्रचारित की जा रही है तो ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले समय में भाजपा का एक वर्ग जिले की इस मुहिम के साथ आ खड़ा होगा। आज के धरने में अनिल जैन,आदर्श शुक्ला,सियोल जैन,दीपेश सैनी,विकास दुबे,विपिन दाहिया, संभव जैन,सचिन जैन,रवि कनकने,रूपेश राय, ए के सोनी,ए डी दुबे,शैलेन्द्र विश्वकर्मा, एल पी उपाध्याय, रमेश दुबे,नागेंद्र कुररिया,सुधीर अवस्थी,राखी तिवारी,सुषमा कर्चुली,रामजी शुक्ला,पन्ना लाल झारिया,कृष्ण कुमार कुररिया,रामलाल साहू,कमल किशोर गुप्ता,पवन तिवारी,अजय चौहान,नरेंद्र तिवारी,शिवम कुररिया,विवेक पाठक,छत्रपाल सेन,सुरेंद्र तिवारी,धीरेंद्र पांडे,सुखदेव कौरव,प्रयास मिश्रा,अखिलेश दाहिया, सहित अनेक सिहोरा-वासी मौजूद रहे।