हीराकुंड एक्सप्रेस से पकड़ा 13 किलो गांजा:आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। जीआरपी सागर ने 13 किलो गांजा कीमती करीब डेढ़ लाख रुपए का हीराकुंड एक्सप्रेस से पकड़ा, प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन पर पुलिस अधीक्षक रेल विनायक वर्मा (भापुसे) के आदेश अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सघन चेकिंग की जा रही है,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती प्रतिमा पटेल के दिशा निर्देशन में सभी स्टेशनों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली जा रही है अप पुलिस अधीक्षक रेल आरके गौतम ने अपने डिवीजन में जिसमें सागर भी आता है,थाना प्रभारी गणों को बदमाशों पर भी निगाह रखने हेतु निर्देश दिया है, इसी तारतम्य में जीआरपी सागर को विश्वस्त मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी ,कि हीराकुंड एक्सप्रेस में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बैग में लिए हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जीआरपी सागर पीके अहिरवार ने सूचना की तस्दीकी कराने के लिए एक टीम ट्रेन नंबर 08503 हीराकुंड एक्सप्रेस में लगाई । ट्रेन से ज्यों ही बैग लिए आदमी उतरा तत्काल घेराबंदी करके उसकी तलाशी ली गई तो बैग में अलग-अलग पॉलीथिन के पैकेट में 13 किलो गीला गांजा मिला, जिसे जप्त किया गया। आरोपी का नाम पता पूछने पर शेख आसिफ और सोनू पिता शेख बाबू उम्र 38 साल पानी की टंकी के पास रामपुर सेठी नगर गोरखपुर जबलपुर को गिरफ्तार किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में जीआरपी थाना सागर के थाना प्रभारी पी के अहिरवार के अतिरिक्त सहायक उपनिरीक्षक मूलचंद, उप निरीक्षक एसके शर्मा एवं आरक्षक जितेंद्र, रघुराज, अब्बासी और ओमप्रकाश की प्रमुख भूमिका रही है। आरोपी का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जा रहा है। घटना दिनांक 13 नवंबर 2021 की है। आरोपी जबलपुर का रहने वाला है, गांजा कहां से लेकर आया और कहां बेचने जा रहा था इस संबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना जीआरपी सागर की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।