जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

रोटरी ऑक्सीजन बैंक की स्थापना का एक मात्र उद्देश्य मानव जीवन को बचाना

कोरोना वैश्विक महामारी के कारण बीते महीनों में ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत का जो तांडव चला ध्यान में रखते हुए । रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर द्वारा “सेवा से बदले जीवन” के उद्देश्य के साथ पीड़ित मानवता की सेवा हेतु रोटरी ऑक्सीजन बैंक की स्थापना कर इस महामारी से मरीजों को सहज ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु 8 जुलाई दिन गुरुवार को रोटरी आहूजा परिसर में शाम 7 बजे से सर्वप्रथम गुरु वंदना कर गुरु का सानिध्य प्राप्त करते हुए । प्रथम प्रणाम परमात्मा गुरु माता पिता को और मुख्य अतिथि चिकित्सा जगत के मंदिर मेडिकल कॉलेज जबलपुर के प्रमुख गुरु डीन डॉक्टर प्रदीप कसार, सम्मानीय अथिति व्यापार जगत के गुरू कैलाश गुप्ता, विशेष अतिथि के रूप में आध्यात्मिक गुरु साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, का स्वागत फूलों के पौधे देकर किया गया । साथ ही रोटरी क्लब ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक का उद्घाटन डॉक्टर प्रदीप कसार, कैलाश गुप्ता, ज्ञानेश्वरी दीदी के द्वारा रिबन काटकर किया गया । अभी पूरा विश्व कोरोना कि विषम परिस्थिति से जूझ रहा है । भारत में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी हैं । इस साल मार्च-अप्रैल- मई के बीच जो मेडिकल ऑक्सीजन कि कमी के संकट ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया । जहाँ तहाँ से मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मृत्यु की ख़बरों ने दिल देहला दिया मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को खत्म करने के लिए पुरे देश में युद्ध स्तर पर प्रयास जा रहे हैं । इसी विषम परिस्थिति को देखते हुए राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने आगे आकर समाज सेवियों, उद्योगपतियों को प्रोत्साहित किया । और सभी की मदद से 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन का इंतज़ाम कर और उनकी उपलब्धता एवं वितरण महाकोशल क्षेत्र के जिला मुख्यालय जबलपुर रीवा शहडोल सिवनी नरसिंहपुर सिंगरौली में सुनिश्चित किया गया । ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर में जिन्होंने अपना सहयोग दिया राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा, जगत बहादुर सिंह अन्नू, विजय शेखर शर्मा सीइओ पेटीएम, सिग्मा ग्रुप से सुनील जसूजा का योगदान रहा ।आज के समय में ऑक्सीजन मशीन का सुचारु रूप से उपयोग रख रखाव और उपलब्धतता सुनिश्चित कि जाना है । इसमें रोटरी फिर एक बार आगे आया हैं और रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर ने रोटरी ऑक्सीजन बैंक की स्थापना कर यह मशीन उन जरूरत मंदो को रोटरी के मंत्र “सेवा से बदले जीवन” के अन्तर्गत उपलब्ध कराने जा रही है ।
रोटरी ऑक्सीजन बैंक समिति द्वारा एक न्यूनतम सुरक्षा निधि पहचान पत्र संदर्भ पत्र लेकर पात्र मरीज़ों को उपलब्ध करायी जाएगी । कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपने आशीर्वाद स्वरूप शब्दों से ज्ञानेश्वरी दीदी ने बताया महामारी में लोगो ने कैसे सांसों का सौदा कर लिया और रोटरी क्लब ने सौदा करके सांसे खरीद ली । और रोटरी क्लब सेवा के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करता है । ईश्वर न करे किसी को सांस लेने में तकलीफ और अगर किसी को सांस न मिल रही हो उसे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से सांस मिल जाए तो उससे बड़ा कोई और दान नही है ।

कैलाश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर एक ऐसी संस्था है जो निःस्वार्थ भाव से अनवरत सेवा में लगी रहती है । ज्यादा मौत डिप्रेशन और हार्ट अटैक के कारण रही आप हंसने के लिए चाहे आप नहा रहे हो , नाश्ता कर रहे हो किसी भी परस्थिति में हंसते रहे आपको डॉक्टर के पास नही जाना पड़ेगा । इसलिए हंसते हंसते और केवल हंसते रहिए ।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर प्रदीप कसार ने बताया कि कैसे हम पर्यावरण की सेहत को मजबूत कर खुद भी स्वस्थ रह सकते हैं और इसके साथ ही रोटरी क्लब के माध्यम से मेडिकल में आरटीपीसीआर टेस्ट मशीन में रोटरी का योगदान है की 2200 से अधिक टेस्ट प्रतिदिन करना संभव हो सका ये रोटरी क्लब के द्वारा संभव हो सकी।
डॉक्टर राजेश धीरावानी, डॉक्टर कविता सिंह, रोटेरियन एन के श्रीवास्तव, डॉक्टर नेहा तिवारी, ऋचा धीरावानी, दीप मुखर्जी क्लब के अध्यक्ष मनु शरत् तिवारी, सचिव डॉक्टर जतिन धीरावानी, कोषाध्यक्ष नितिन पालीवाल, डिप्टी डायरेक्टर चाइल्ड और वुमन वेलफेयर से मनीष लूम्बा,अमन लूम्बा, सुनील जसूजा, असिस्टेंट गवर्मेंट पीपी प्रियंका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष नितिन पालीवाल ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी को धन्यवाद दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88