मतानी बंधुओ ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर यूनियन बैंक विजय नगर ब्रांच से 25 लाख का लोन स्वीकृत कराकर करोड़ों रूपये हड़पने के मामले में प्रकरण दर्ज:आरोपी फरार
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। माढेाताल थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार आईटीआई चुंगी नाका निवासी नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत दी है। कि वह कार वाश का काम करता है। शांति नगर निवासी सुरेश मतानी की कार वाश करता था। सुरेश मतानी ने उससे कहा कि मै तुम लोगों का 25 से 50 हजार रूपये तक का महिला ग्रुप वाला लोन करा दूंगा,उसके लिये तुम आईडी लाकर दो, मैंने अपनी और साथी काम करने वाले सभी लड़कों को बताया तो वह भी तैयार हो गये और सभी की सहमति से हम लोगों ने सुरेश मतानी को अपनी आईडी दे दी, कुछ लोगों ने बैंक मे साईन भी किये और कुछ की आईडी यह कह कर वापस कर दी कि लोन नहीं हुआ। अभी कुछ दिन पहले बैंक से अधिकारी ने घर आकर कहा कि आपका 25 लाख रूपये का लोन है, जिनसे कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं हैं,जो हस्ताक्षर करने नहीं गये थे उनके नाम पर भी 25-25 लाख रूपये के लोन होना बताया गया है। सुरेश मतानी एवं महेश मतानी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर कई लोगों के नाम पर 25-25 लाख रूपये का लोन स्वीकृत कराकर हड़प लिया है। जाँच में सुरेश मतानी एवं महेश मतानी दोनों निवासी शांति नगर थाना गोहलपुर के द्वारा महिला समूह के नाम पर बैंक से लोन दिलाने का कहकर धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर श्रीमति ज्योति ठाकुर, श्रीमति पूनम ठाकुर, श्रीमति प्रियंका ठाकुर, श्रीमति भारती सोनी,के नाम पर 25-25 लाख रूपये का लोन स्वीकृत कराकर हड़पना पाये जाने पर थाना विजय नगर में सुरेश मतानी,एवं महेश मतानी दोनों निवासी शांति नगर के विरूद्ध थाना विजय नगर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।