केंद्रीय श्रम संगठनों ने 17 सूत्री मांगों के लिए प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
जबलपुर दर्पण। केंद्रीय श्रम संगठनों हिंद मजदूर सभा, एआईटीयूसी एवं सीआईटीयू इत्यादि श्रम संगठनों द्वारा विभिन्न 17 सूत्री मांगों के लिए देशभर में प्रदर्शन किए गए। केंद्रीय श्रम संगठनों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए जीसीएफ मजदूर संघ हथौडा द्वारा जीसीएफ के महाप्रबंधक को प्रधानमंत्री के लिए 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय महामंत्री रोहित यादव ,राजा पांडे ,गोपाल आनंद , अमित गुप्ता , कुमार संजय, अमित चंदेल, पप्पू तोमर ,बीरबल सिंह , राजेश शर्मा, विनय गुप्ता, सुदीप्त, पार्थ ओझा, सुलतान, कन्हैया, सुलेख, नितिन, सहित यूनियन के सभी कैडर उपस्थित रहे। मुख्य मांगे ऑर्डीनेंस फैक्ट्रीयों का निगमीकरण वापस लिया जाए, ईएमई डीआरडीओ का गो को मॉडल वापस लिया जाए, रक्षा इकाइयों को बंद करने की प्रक्रिया बंद वापस ली जाए, एनपीएस वापस लेकर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाल किया जाए , आवश्यक रक्षा सेवा कानून 2021 वापस लिया जाए , 7 DPSU में डेपुटेशन पर भेजे गए ऑर्डीनेंस फैक्ट्रीयों कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति तक उनकी सेवा शर्तों में कोई बदलाव न किया जाए, अनुकंपा नियुक्ति तत्काल शुरू की जाए, चारों श्रम कानून वापस लिए जाएं , बिजली संशोधन बिल तथा किसान कानून वापस लिए जावे प्रमुख है।