विक्रमपुर के कुम्हार टोला में चल रहा श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत विक्रमपुर के कुम्हार टोला में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। बताया गया कि आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन गांव के प्रजापति समाज के द्वारा करवाया जा रहा है। भागवत महापुराण कथा का श्रवण करने हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर धर्म लाभ ले रहे हैं जिससे। जानकारी में बताया गया कि कथा का वाचन पुरोहित के द्वारा प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जा रहा है। संगीतमय श्रीभागवत महापुराण का आयोजन में शामिल होने पिछले दिनों भाजपा के जनपद उपाध्यक्ष वा भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सुशील राय कार्यक्रम में शामिल होने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर धर्म लाभ लिया। श्रीमद्भागवत महापुराण का वाचन पुरोहित आचार्य पंडित रमाकांत त्रिपाठी के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंडल के महामंत्री रामानुज राव, युवा मोर्चा जिला मंत्री राकेश परस्ते, एडवोकेट मिथिलेश कनौजिया, समाजसेवी विजय कनौजिया, तुलाराम प्रजापति सहित अन्य लोगों ने आचार्य पंडित से आशीर्वाद प्राप्त कर धर्म लाभ लिया।