मंत्री बिसाहू लाल साहू के बयान से बिफरा ठाकुर समाज, विरोध जताकर सौंपा ज्ञापन

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। मध्य प्रदेश शासन के खाद्य मंत्री बिसाहू लाल साहू के द्वारा एक कार्यक्रम में दिए गए एक बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है, जहां मंत्री के खिलाफ कई जिला, कस्बा में विरोध प्रदर्शन कर मंत्री से इस्तीफा मांगा जा रहा है। फिलहाल मंत्री अपने बयान को वापस लेते हुए सफाई भी दी है, मंत्री के द्वारा दिए गए बेतुकी बयान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी मीडिया के सामने आना पड़ गया। पिछले दिनों रविवार को देर शाम तक श्री चौहान मीडिया से मुखातिब होते हुए, मंत्री के बयान में सफाई देते हुए बयान को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। इन सबके बीच कल सोमवार को डिंडोरी जिला मुख्यालय में राठौर समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर राजपाल के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया। गौरतलब है कि राजपूत राठौर समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन में राजपूत समाज के लोगों ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की गई है। एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री साहू के द्वारा दिए गए बयान को राजपूत समाज ने मंत्री की ओछी मानसिकता की राजनीति बताया है। मंत्री के बेतुकी बयान के बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों में सजातीय लोगों के द्वारा भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया गया और मंत्री पद से इस्तीफे की मांग ठाकुर राजपूत समाज ने की है।