तलाब जीर्णोद्धार कराने फर्जी मूल्यांकन कर उपयंत्री ने निकाली लाखों की राशि

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरिया गांव के पोषक ग्राम महावीर टोला मैं तालाब जीर्णोद्धार कराने के नाम पर पिछले वर्षों में लाखों की राशि निकाली गई। बताया गया कि वर्षों पुराने तालाब का सुंदरीकरण कराने जमीनी स्तर पर निर्माण कर कुछ भी नहीं कराए गए और फर्जी बिल लगाकर लाखों की राशि मनमानी पूर्वक आहरण कर ली गई। बताया गया कि मामले में उपयंत्री ऋषभ सिक्का की भूमिका संदिग्ध लग रही है, जो बिना निर्माण कार्य कराए ही फर्जी मूल्यांकन कर निर्माण कार्य होना बताया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक व उपयंत्री के द्वारा मिलीभगत करते हुए फर्जी मूल्यांकन कर लाखों की राशि आहरण करके विकास कार्यों के लिए आई राशि का वारा न्यारा कर दिया गया। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार करने के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से की गई, बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर निकाली गई लाखों की राशि की जांच कराकर, जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।