घटिया किस्म की मटेरियल से तैयार किया जा रहा, घरों के नल कनेक्शन

डिंडोरी,समनापुर दर्पण न्यूज। जिले के समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जाताडोंगरी में हर घरों में नल कनेक्शन तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि शासन प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में एक नल-जल योजना के तहत हर घरों तक पानी पहुंचाने की योजना है, जहां लगातार हर घरों में पानी पहुंचाने सरकार अग्रसर है। बताया गया कि समनापुर के जाता डोगरीं पंचायत में जल संसाधन विभाग द्वारा गांव के घरों में पक्की नल कनेक्शन का निर्माण कार्य इन दिनों करवाया जा रहा है। आरोप लगाया गया कि जिम्मेदार ठेकेदार के द्वारा उपयोग करवाईं जा रही सीमेंट, रेता सहित अन्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है, निर्माण कार्य के दौरान रेत व सीमेंट कम मात्रा में उपयोग कर नल कनेक्शन बनाया जा रहा है, जो कुछ दिनों में जल्द ही खराब हो जाएगी। आरोप लगाया गया कि नल कनेक्शन का निर्माण कार्य कर रहे मजदूर अकुशल श्रमिक है, जिस लेकर भी सवाल उठ रहे हैं की आखिर कैसे अकुशल श्रमिकों से शासकीय निर्माण कार्य कराए जा सकते हैं।