एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया द्वारा जबलपुर की कार्यकारिणी घोषित: डॉ आशीष बने “अध्यक्ष”

जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। जबलपुर जिले में विगत दिवस एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया,जबलपुर चेप्टर की नई कार्यकारिणी घोषित हुई। जिसमें एपीआई इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया ।जिसमें वर्तमान में एपीआई प्रेसिडेंट डॉक्टर अनुपम साहनी एवं वर्तमान सेक्रेटरी डॉ दीपक वरकडे ने वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में नए प्रेसिडेंट एवं सेक्रेटरी के नामों की घोषणा की। नए प्रेसिडेंट के रूप में शहर के जाने-माने चिकित्सक डायबिटीज थायराइड एवं मोटापा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष डेंगरा एवं सेक्रेटरी के रूप में डॉक्टर अंकित अग्रवाल के नामों की घोषणा की। साथ ही साथ वाइस प्रेसिडेंट के रूप में डॉ नीरज जैन एवं जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में डॉक्टर अनिमेष गुप्ता के नाम की घोषणा की। इस इंस्टॉलेशन सेरेमनी में शहर के जाने-माने चिकित्सकों ने भाग लिया जिसमें शहर से चुने हुए प्रेसिडेंट डॉ आशीष डेंगरा डायबिटीज थायराइड मोटापा रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर अंकित अग्रवाल एवं डॉ नीरज जैन एवं डॉ अनिमेष गुप्ता को बधाई दी तथा साथ ही साथ चुने हुए सभी चिकित्सकों को नए स्वरूप में काम करने हेतु मार्गदर्शक किया। शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ आशीष डेंगरा द्वारा नए प्रेसिडेंट के रूप में पदभार को संभालते हुए बताया कि यह अवसर उनके लिए महत्वपूर्ण है आने वाले दिनों में वह शहर के चिकित्सकों के साथ नई चिकित्सा पद्धति के बारे में संगोष्ठी करेंगे तथा नए उपायों एवं इलाज तथा तकनीकी यों के बारे में शहर एवं आसपास के चिकित्सकों को अवगत कराने हेतु कार्य करेंगे जिसका लाभ सामान्य जन तक पहुंचाया जा सके। इस कार्यक्रम में शहर के जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ अशोक खन्ना, डॉ एसके गौतम, डॉ एस के मिश्रा, डॉक्टर एनके बंसल, डॉ अनुपम श्रीवास्तव, डॉ जोहरी, डॉक्टर डी एस बहरानी, डॉ अश्विनी पाठक, डॉक्टर आनंद बहरानी, डॉ परिमल स्वामी, डॉ एच एस चंदेल, डॉ प्रशांत पुणेकर, डॉक्टर संजय नेमा एवं डॉ संजय कुमार नेमा, डॉक्टर ऋषि डावर आदि उपस्थित रहे।