जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
दर्पण रोटी बैंक सेवा समिति द्वारा बच्चों को गिफ्ट, टॉफी और बिस्किट का वितरण

जबलपुर दर्पण। दर्पण रोटी बैंक सेवा समिति, संस्कार शाला द्वारा नैतिक शिक्षा उद्देश्यों पर चर्चा आयोजित हुई। आज बच्चों को खेल खेल में नैतिक शिक्षा व उद्देश्यों पर चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। समिति सदस्य अरिहंत जैन ने उपस्थिति बच्चों में जोश भरा, साथ ही ढेर सारे गिफ्ट ओर टॉफी बिस्किट देकर उन्हें खुशियां दी। इस अवसर पर प्रिया जैन, पूजा पटेल, वकील अंसारी, राजा सोनी, रोवी पाजी, अंकित जैन उपस्थित रहे।



