प्रभारी मंत्री ने पात्र हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण

मण्डला। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा मंडला जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने योजना भवन में विभिन्न योजनाओं के तहत् लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को मंच से हितलाभ वितरण किया। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आजीविका मिशन, नगरीय निकायों के हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया। श्री सिंह ने मनरेगा के तहत् जनपद पंचायत मंडला के ग्राम पंचायत झालापानी के हितग्राही अमृतया तथा सुंदरलाल को मत्स्य बीज वितरण, ग्राम पंचायत सिंगारपुर के ग्राम सिलपुरी के चैनसिंह तथा सोनूलाल को पड़तभूमि विकास कार्य, मोहगांव जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिठार मलपहरी की श्यामलता बाई, मुंगवानी के संतूलाल तथा हरिचरण को पशु शेड निर्माण के लिए प्रमाण पत्र वितरण किया।
इसी प्रकारी प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने आजीविका मिशन के तहत् चटुआमार के माँ नर्मदा स्व-सहायता समूह, मालीमोहगांव के नर्मदा स्व-सहायता समूह तथा कटरा के लक्ष्मी स्व-सहायता समूह की दीदियों को 1-1 लाख रूपए का बैंक ऋण पत्रक वितरित किए। प्रभारी मंत्री द्वारा वनाधिकार हकपत्र मोहगांव जनपद के हर्राटीकुर के केसरी धुर्वे, शंभूसिंह मार्को, रामभरोस, दयाराम तथा चेतसिंह धुर्वे को प्रदान किया गया। इसी प्रकार पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को 10 हजार से लेकर 1 लाख 65 हजार रूपए तक की हितलाभ राशि प्रदान की गई।



