नर्मदा जीनेश क्लब डिस्ट्रिक (एम-) की अधिकारी यात्रा

जबलपुर दर्पण। नर्मदा क्लब की अधिकारीक यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अँजु कटारे मल्टीपल प्रेसीडेंट व सोनाली ओसवाल डिस्ट्रिक प्रेसीडेंट मौजूद थी विशिष्ट अतिथि दीपा घई वाइस प्रेसीडेंट व मँगला सिंधई एरिया -9 की एरिया ऑफीसर मौजूद थीं। कार्यक्रम की आयोजक टीम सुनीता जाव अध्यक्ष, अर्चना साहू सचिव व अ प्रतिभा परेल कोषाध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में अगस्त क्रांति को थीम बनाते हुये झंडा लहराया गया। श्रीमती रेखा विनोद जैन द्वारा 9 अगस्त क्रांति के विषय में बहनों को जानकारी देते हुये, डिस्टिग संपदासी एमआई 23-24 लीनस क्लब नर्मदा जबलपुर एरिया 9
अध्यक्ष ली. सुनिता जाटव, सचिव ली. अर्चना साहू, प्रेसीडेंट का जीवन परिचय पढा | डिस्टिक प्रेसीडेंट सोनाली ओसवाल जी अद्भुत प्रतिभा की धनी है 4 विषयों में पोस्ट ग्रेजुशन के साथ 3. MBA की डिग्री व इंटीरियर डिजाइनर, जर्नलिज्म का डिप्लोमा भी की है। श्रीमती सीमा विश्वकर्मा के द्वारा एरिया आफीसर मंगला सिंघई का जीवन परिचय पढ़ा मंगला सिंघई संघर्ष की प्रतिमूर्ति है महिलाउन को प्रेरणा देना व उत्साह असा उनकी सबसे बडी योग्यता है। कार्यक्रम शिखा, गौरी मेडेनी द्वारा अम व कव्वाली की प्रस्तुति की गई। श्रीमती श्रद्धा साहू जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया मंगलाचरण विद्या जैन जी द्वारा व ध्वळ वैदना सावित्री खंडेलवाल द्वारा गाई गई, कार्यक्रम के अंत मे सहभोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम समदडिया माल के हाल में आयोजित था कार्यक्रम में मुख्य सहयोग साधना जैन, सविता ओभवानी राशि जैन, सुषमा साहू, सिल्पी द्वारा किया गया ।



