डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने अपने पूजनीय गुरु जी का पावन जन्मदिन पौधारोपण करके मनाया.

मझौली दर्पण।15 अगस्त देश की आजादी का दिन और डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय गुरु जी का पावन जन्मदिन जो कि उनके सेवादारों के लिए बहुत ही बड़ा दिन होता है इस कड़ी में हर वर्ष देश और दुनिया में रहने वाले सभी डेरा अनुयाई प्रकृति को उपहार स्वरूप पौधारोपण करके देश की आजादी का जश्न और अपने पूजनीय गुरु जी का पावन जन्मदिन एक साथ मिलकर धरती को हरा-भरा करने के लिए संकल्प लेकर मनाते हैं…
15 अगस्त दिन रविवार को मझौली के राम नाम चर्चा घर में गुरु जी के जन्मदिन पर ब्लाक मझौली के सभी सेवादार भाइयों और बहनों ने मिलकर गुरु जी का जन्मदिन राम नाम चर्चा लगाकर भजन कीर्तन करके और ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करके मनाया यह दिन सेवादारों के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि इस दिन को पौधारोपण दिवस के रूप में भी डेरा सच्चा सौदा की साथ संगत मनाती है इस अवसर पर मझौली नगर पालिका से सीएमओ मौसम पालीवाल ,और मझौली थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला ,डेरा सच्चा सौदा के धर्म प्रेमी भी मौजूद रहे पौधारोपण के कार्यक्रम में उपस्थित होकर डेरा सच्चा सौदा की सेवादारों का उत्साह बढ़ाया और उनके इस कार्य की सराहना की और पूजनीय गुरु जी को इस कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया..



