कटनी। स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में sex रैकेट की मध्यप्रदेश में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आज कटनी में भी कुछ ऐसा ही मामला पुलिस ने आज कटनी में पकड़ा। हालांकि अभी पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचेगी।
जानकारी के मुताबिक कटनी बरगवां क्षेत्र के दो मसाज स्पा सेंटरों में पुलिस ने दबिश दी। सेंटर से मसाजर लड़कियों तथा पुरुषों को पुलिस पकड़ कर थाना ले आई। जानकारी में बताया गया कि बरगवां के ओला ओर अवा स्पा सेंटर में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस कर्मी ग्राहक बना कर यहां गया जिसके बाद कार्यवाही की गई। कुछ आपत्तिजनक चीजें भी स्पा सेंटरों से मिली हैं। इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस, महिला थाना प्रभारी, माधवनगर पुलिस, रंगनाथ पुलिस, बस स्टैंड चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहे।
