मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने:सिहोरा के गंगाराम गुप्ता

जबलपुर दर्पण/सिहोरा ब्यूरो। जबलपुर जिला मुख्यालय के मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सिहोरा तहसील कार्यालय क्षेत्र निवासी गंगाराम गुप्ता को नियुक्त किया गया है। मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल द्वारा अपने पंजीयन क्रमांक 22231/1989 के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार दुबे के द्वारा एवं के एस ठाकुर जिला अध्यक्ष व प्रांतीय महामंत्री की अनुशंसा पर तहसील अध्यक्ष गंगाराम गुप्ता को पेंशनर्स एसोसिएशन का वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। आपके वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद नियुक्त किये जाने पर शिवकुमार तिवारी,जीडी सुहाने,मुन्ना लाल गौतम, सूरज पाठक,सरमन लाल विश्कर्मा,अशोक सरावगी,निर्मल कुमार जैन,शंकर लाल मिश्रा, रमेश कुररिया,कमल सिंह पटैल, हरि प्रसाद श्रीवास्तव सहित पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अनेकों बधाई दी।