जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
कलेक्टर – नगर निगम कमिश्नर ने किया हनुमानताल निरीक्षण

जबलपुर दर्पण। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के साथ हनुमानताल पहुँचे और यहॉं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तीन दिन पहले दिये गये निर्देशों पर हुई कार्यवाही का जायजा लिया। ज्ञात हो कि डॉ इलैयाराजा ने तीन दिन पहले गुरुवार को हनुमानताल क्षेत्र का भ्रमण किया था तथा अधिकारियों को तालाब सहित इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने निर्देश दिये थे । कलेक्टर ने इस दौरान हनुमानताल के चारों तरफ घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्थानीय निवासियों से भी चर्चा की । उन्होंने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सहयोग का आग्रह लोगों से किया तथा तालाब में अवशिष्ट न फेंकने की अपील की।