कार्ययोजना तैयार करने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक

जिला स्तरीय बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर बनाई गई रूपरेखा
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डिण्डौरी में कार्यकारिणी कि विस्तार करने जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बताया गया कि बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं की कृषि विज्ञान केंद्र डिंडोरी में संपन्न हुई। गौरतलब है कि बैठक में विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह के द्वारा अभाविप के होने वाले आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया गया तथा आगामी समय के लिए कार्ययोजना बनाई गई। बैठक में जिला संयोजक सत्यम मानिकपुरी के द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भाग के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें जिला राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख शिल्पा बर्मन, जिला एस एफ डी प्रमुख लक्ष्मण सिंह चंदेल, जिला एस एस एस प्रमुख शिल्पी साहू, जिला क्रीड़ा प्रमुख पुष्पराज टांडिया, डिंडोरी भाग संयोजक निदा खान, बजाग भाग संयोजक हिमांशु साहू, शाहपुरा भाग संयोजक नीरज राजपूत को बनाया गया है। जिला संयोजक सत्यम मानिकपुरी द्वारा जिले के शासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थानों में सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था स्थापित करने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैश, जिला संयोजक सत्यम मानिकपुरी, प्रो. विकास जैन डिंडोरी नगर मंत्री धीरेंद्र चक्रवर्ती, शिवानी बर्मन, समनापुर नगर उपाध्यक्ष सुलभ मांझी, समनापुर नगर मंत्री अनुराग केसवानी , करंजिया सह मंत्री हेमंत कुमार मरावी, ठाकुर लाल, गड़ासरई नगर सह मंत्री जतिन साहू , आकाश साहू सहित अन्य संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।



