कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष लौकेश पटेरिया के नेतृत्व में दिखाई गई सदस्यता

दुल्लोपुर में घर चलो, घर-घर चलो अभियान चलाकर लोगों को किया प्रेरित
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेशानुसार एवं विधायक ओमकार मरकाम के निर्देशन में जिले भर में घर चलो, घर घर चलो अभियान के तहत ब्लॉकध्यक्ष लोकेश पटेरिया के नेतृत्व में दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। बताया गया कि मानगढ़ पोलिंग के ग्राम दुल्लोपुर में घर घर जाकर लोगों को काँग्रेस की रीति नीति से अवगत कराया एवं सदस्यता अभियान के तहत दुल्लोपुर मे दर्जनों लोगों को काँग्रेस की सदस्यता दिलाई। यूथ अभियान के तहत युवाओं को भी पार्टी से जोड़ने लोकेश पटेरिया ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा के लोग आदिवासियों को मीठे सपने दिखाकर ठगने के प्रयास में लगे हैं। और पिछड़ेपन के लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार की सरकार रहते हुए आदिवासियों के लिए मदद योजना, आष्ठान योजना, वन अधिकार के लिए वन मित्र एप्प जैसी कई तरह की योजनाएं शुरू की गई थीं। लेकिन वर्तमान में शिवराज सरकार ने इन सभी योजनाओं को बंद कर रखा है। जनसंपर्क के दौरान युवा काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मरावी, ब्लॉकउपाध्यक्ष सुमरिन धुर्वे, मजदूर काँग्रेस ब्लॉकध्यक्ष भुनेश्वर सोनी, विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित ठाकुर, मण्डल उपाध्यक्ष पप्पू पांडे, रतन शैयाम, शोभा राम, दयाल सरीवान, रमेश धुर्वे, गेंद लाल यादव सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



