कब्रिस्तान को जेसीबी मशीन से खोदने वाले आरोपी को नहीं मिली जमानत

डिण्डौरी। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डिण्डौरी ने कब्रिस्तान को नष्ट करने वाले आरोपी का अग्रिम जमानत निरस्त किया । मीडिया सेल प्रभारी एवं जिला अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा द्वारा बताया कि, दिनांक 20 सितम्बर को ग्राम सारसडोली के बाहर शमशान भूमि में गांव का नारायण उर्फ बबुआ के कहने पर उसका लड़का अनिल साहू के द्वारा जे.सी.बी. मशीन से शमशान भूमि को खोदकर करीब 3-4 लोगों की कब्र स्थान को नष्ट किया गया है, जिसमें मानव अवशेष(हड्डियां) निकल आई। आदिवासी समाज की सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार उक्त, भूमि आदिवासी समाज की पुण्य भूमि है,जहां उनके पूर्वजों का तथा वर्तमान में दरबई टोला का कोई भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसी स्थान पर दफनाया जाता है। इस प्रकार जे.सी.बी.मशीन से शमशान भूमि को खोदकर दरबईटोला के लोगों के मान सम्मान में ठेस पहुचाया गया है। थाना मेंहदवानी द्वारा आरोपी अनिल साहू के विरूद्ध अपराध क्रमांक 151/20 धारा 297 सहपठित धारा 34 भादवि एवं धारा 3(1)(za)(A) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिससे अग्रिम जमानत याचिका न्यायालय ने खारिज कर दिया और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।



