अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा तथा युवा मोर्चा द्वारा आईपीएस संतोष बर्मा के खिलाफ सौंपा जाएगा ज्ञापन

रीवा जबलपुर दर्पण। खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहा कल दोपहर 12 बजे अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में महिला मोर्चा व युवा मोर्चा के द्वारा आईपीएससंतोष वर्मा द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान के विरोध में कमिश्नर रीवा को ग्यापन व सिविल लाइंस थाना रीवा मे FIR कराई जाएगी आपको बता दे कि इससे पूरा ब्राह्मण समाज नाराज है तथा आक्रोश में है अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश सचिव सतीश चौबे जी बताया कि अगर ज्ञापन के बाद भी संतोष बर्मा पर कार्यवाही नहीं हुई तो पूरा ब्राह्मण समाज विशाल आंदोलन के लिए तत्पर होगा
प्रदेश सचिव पंडित सतीश चौबे जी
कौन है संतोष वर्मा और किस पद पर है पढ़िए विस्तार से
आइएएस अफसर का विवादित बयान
जब तक कोई ब्राह्मण मेरे बेटे वै
के लिए अपनी बेटी नहीं देंगे,
आरक्षण जारी रहेगा : संतोष वर्मा
भोपाल. मप्र कैडर के आइएएस
संतोष वर्मा का एक बयान सामने
आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि है.जब तक कोई ब्राह्मण मेरे बेटे के लिए अपनी बेटी न दे दे. अर्थात संबंध न बना ले तब तक आरक्षण की मांग जारी रहेगी। उनका कहना था कि समाज में पिछड़ेपन को खत्म करना
है। जब तक यह रोटी-बेटी के रिश्ते तक न आ जाए, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। वर्मा किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के उप सचिव और मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजातीय कृषि विभाग में उप सचिव हैं संतोष वर्मा, हाल ही में अजाक्स ने चुना है प्रदेश अध्यक्ष अधिकारी, कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष है
रविवार को राजधानी के डॉ.
आंबेडकर मैदान में हुई अजाक्स कीसाधारण सभा की बैठक में उन्हें अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। यहींपर उन्होंने अपना पहला बयान दिया।अब इस बयान का ब्राह्मण समाज केकई लोग और कर्मचारी संगठन विरोधकर रहे हैं।



