ट्रैक्टर की टक्कर से आदिवासी की घटना स्थल पर मौत,अन्य घायल:बेलखेड़ा थाना
बेलखेड़ा,केवलारी गांव की दुकान की पट्टी पर बैठे एक व्यक्ति की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत अन्य 1 गंभीर रूप से घायल
जबलपुर दर्पण नप्र राजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। जबलपुर जिले की शहपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले बेलखेड़ा के पास वाले ग्राम केवलारी से नाली विवाद पर एक आदिवासी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। बेलखेड़ा थाना प्रभारी विजय अंभोरे से मिली जानकारी अनुसार रविवार सुबह नौ बजे के आस पास केवलारी ग्राम में बनी दुकान की पट्टी पर आदिवासी किसन सिंह गौड़ (45) और गांव का लक्ष्मन प्रसाद लोधी एव प्रमोद शुक्ला बैठे थे उसी दौरान पवनेंद्र लोधी ट्रैक्टर लेकर पहुंचा और पट्टी पर टैक्टर से टक्कर मार दी जिससे किसन सिंह गौड़ की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लक्ष्मन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे शहपुरा रेफर कर दिया गया है। जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। टैक्टर की टक्कर से एक ग्रामीण के घर की दीवार भी टूट गई है। लेकिन किसी के घटना में घायल होने की खबर नही है। इस घटना के बाद गांव वाले आक्रोशित हो गए। आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बेलखेड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।ग्रामीणों ने पकड़ कर आरोपी को पुलिस के हवाले किया ट्रैक्टर की टक्कर से सरेआम एक आदिवासी की मौत व एक अन्य व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने पर गांव वाले आक्रोशित हो गए। आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बेलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के आक्रोश को चर्चा कर शांत कराया पुलिस ने घायल को जहां शहपुरा अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक का शव पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है। अभी प्रकरण को जॉच में लिया गया है। बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दे दी गई है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी बिन्दुओं पर जॉच कर रही है। हालांकि इस घटना से गांव में तनाव बना हुआ है।




