जिला चिकित्सालय में आयोजित हुआ पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण
पुलिस कर्मियों के साथ साथ परिवार के सदस्यों की हुई जांच
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में जिला चिकित्सालय डिण्डोरी में आयोजित पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर से आरक्षक तक, पुलिस कर्मियों तथा पुलिस परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच शिविर लगाकर की गई। गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला चिकित्सालय डिण्डोरी में शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें जिला अस्पताल की विशेषज्ञों टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र संबधी व्याधियों,अस्थि रोग,दंत रोग, समेत अन्य जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए। बताया गया कि जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर धनराज सिंह व डॉक्टर राज ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में जितने भी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का जांच-परीक्षण किया गया, छोटी मोटी शारीरिक व्याधियों को छोड़ कर सभी लगभग सामान्य मिले। किसी को भी गंभीर बीमारी का लक्षण नहीं था। उनके परिजनों की भी स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। ईसीजी मशीन से ब्लड प्रेशर, शुगर व शारीरिक जांच की गई। शिविर में 40 से अधिक उम्र के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ उनके परिजनों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। 6 घंटे तक चले शिविर में दो सौ पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर का लाभ लेने पहुंचे पुलिस कर्मियों के परिजनों ने भी स्वास्थ्य शिविर को सार्थक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से अपने स्वास्थ्य की जानकारी समय पर मिल जाती है। शिविर शुभारंभ मौके पर अनुविभागीय अधिकारी रविप्रकाश कोल, डीएसपी विजय गोठरिया,रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर,थाना यातायात से सूबेदार कुँअर सिंह उलाड़ी एवं रक्षित केंद्र पुलिस स्टॉफ समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।स्वास्थ्य को बेहतर बनाना उद्देश्य है कि एसपी संजय सिंह की अपने पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार के स्वास्थ को लेकर सजग रहने से समय समय पर ऐसे आयोजन किये जाते रहे हैं। ज्यादातर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी के चलते स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करा पाते हैं। कई बार छोटी-छोटी बीमारियों के बीच वे गंभीर बीमारी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे शिविर लगने से छोटी बीमारियों की जानकारी हो जाती है और वे अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहते हैं। उद्देश्य था कि पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनका फिटनेस बेहतर रखा जाए। साथ ही बीमारी का पता चल जाए और पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान चुस्त दुरूस्त रह सकें।