पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने विधायक ने लिखा सीएम को पत्र
शहपुरा संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र शहपुरा के विधायक भूपेंद्र मरावी ने एक पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा जिसमे उल्लेखित है कि अन्य प्रदेशों की भांति मध्य प्रदेश राज्य के अधिकारियों,कर्मचारियों को 1 जनवरी 2004 के बाद पुरानी पेंशन बन्द कर नई पेंशन लागू की गई थी । मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान सरकार द्वारा शासकीय अधिकारियों ,कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना दोबारा प्रारंभ करने का ऐलान किया गया है ।शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के वृद्धावस्था में प्रत्येक महीना मिलने वाली पेंशन ही उनके जीवन को आर्थिक मजबूती के साथ सुरक्षा प्रदान करता है। शासकीय कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर पुरानी पेंशन व्यवस्था में अपने को अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं इस कारण प्रदेश के लाखों शासकीय कर्मचारियों द्वारा लम्बे समय से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे है ।
राजस्थान सरकार के समान मध्यप्रदेश सरकार में भी 1 जनवरी 2004 के बाद जितने भी शासकीय कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है, उन सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत लाभ दिये जाने का आदेश यथाशीघ्र जारी करने का कष्ट करे ।