नारायण सरोवर नरीला तालाब में लगा मेला
जबलपुर दर्पण संवाददाता नगर मझौली। जबलपुर जिला मैं स्थित मझौली के पास नरीला तालाब जो की भगवान विष्णु की जन्मभूमि है जो कि इस तालाब में कमल का फूल होता है कई वर्षों से भगवान विष्णु की प्रतिमा विश्व विख्यात है पूरे भारत देश में पूर्व में इस नारायण सरोवर तालाब में मेला लगा करता था यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंची तो यह तालाब गंदगी से भरा पड़ा हुआ था अखबारों के माध्यम से भी जानकारी अधिकारी के पास तक पहुँची जिसमें तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा और नगर परिषद अधिकारी मौसम पालेवार द्वारा उस नारीला तालाब का निरीक्षण किया गया तो गंदगी पाई गई और जलकुंभी पूरे नारीला तालाब को ढक कर रखी हुई थी दोनों अधिकारी के प्रयासों से इस तालाब की जलकुंभी अलग कराई गई तो नारायण सरोवर तालाब स्वच्छ दिखाई देने लगा फिर वहां पर निवास कर रहे आदिवासी समुदाय के लोगों से अधिकारियों ने इस तालाब के बारे मैं जानकारी प्राप्त की जिससे पता चला कि कुछ समय पहले यहां पर महाशिवरात्रि के पर्व पर मेला का आयोजन किया जाता था लेकिन वह बंद हो गया था फिर अधिकारी ने इसकी जानकारी सामाजिक समुदाय ओर विधायक अजय विश्नोई तक गई जिससे निर्णय लिया गया कि अब इस तालाब में मेले का आयोजन किया जाना है तो सभी के सहयोग से नारायण सरोबर तालाब में मेले का आयोजन चालू कराया गया और रामायण पाठ भी पढ़ा गया तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।