“दिन हो या रात” रेत उत्खनन व परिवहन जारी:उत्खनन रोकने “माइनिंग विभाग” लाचार

जबलपुर दर्पण/सिहोरा ब्यूरो। जबलपुर जिला प्रशासन व माइनिंग विभाग के नियमों को नकारते हुए एवं बिना नंबरों के हाईवा डंपर दिन हो या फिर रात बिना डरे रेत माफिया खुलेआम रेत का उत्खनन जोरो से कर रहे हैं। इसकी जानकारी प्रशासन के बड़े अधिकारियों एवं माइनिंग विभाग को होते हुए भी प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिसके चलते विगत लंबे समय से गोसलपुर थाना क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन का कारोबार दिन-रात फल फूल रहा है। जब भी इस बात को लेकर कोई भी व्यक्ति अधिकारियों को सूचना या शिकायत दर्ज करता है तो ये सभी उसके ऊपर दबाब बनाने के साथ साथ धमकाते भी है। जिसके चलते प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही ना हो रेत माफिया के हौसले तेजी से बुलंद हो रहे हैं। अब देखना होगा कि माइनिंग विभाग कोई ठोस रणनीति अपनाकर अधिक से अधिक कार्यवाही इन रेत माफिया व परिवहनकर्ता पर हो सके गोसलपुर क्षेत्र के प्रशिद्ध रेत घाट जहा से अवैध रेत उत्खनन का कार्य इन माफियाओं के द्वारा किया जाता है। खिन्नी,कैथरा ,अल्गोड़ा ,रिठौरी ,सिमरिया,के साथ साथ गोसलपुर क्षेत्र अंर्तगत हिरन नदी के दोनों छोरो में रेत का अवैध खनन तेजी से जारी रहता है।



